ENVIS Centre, Ministry of Environment & Forest, Govt. of India

Printed Date: Monday, April 29, 2024

Latest News

Archive

पौधों को भी तनाव होता है?

 

क्या पेड़ पौधों को भी ‘तनाव’ होता है और अगर हाँ वो इससे कैसे निपटते हैं?

स्विट्ज़रलैंड के बहुचर्चित स्विस चीज़ प्लांट के पत्तों में अलग किस्म के छेद होते हैं. एक अमरीकी वैज्ञानिक के मुताबिक ये छेद इस पौधे को अपना ‘तनाव’ कम करने में मदद करते हैं.

संबंधित समाचार

यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियाना में क्रिस्टोफर मुइर नाम के छात्र ने शोध में पाया है कि पत्तों में छेद होने की वजह से वो धूप से ज़्यादा संपर्क में आ पाता है.

इस वजह से उसे कम दिक्कते होती हैं और ऐसे पौधों के फल फूलने के आसार ज़्यादा होते हैं.

स्विस चीज़ के पत्तों में छेद क्यों होते हैं इसके पीछे कई तरह की अवधारणएँ हैं.